Income Tax विभाग का ई-मेल मत करना नजरअंदाज, हो सकती है बड़ी मुश्किल!
Advertisement
trendingNow1788751

Income Tax विभाग का ई-मेल मत करना नजरअंदाज, हो सकती है बड़ी मुश्किल!

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने अगर आपको हाल-फिलहाल में कोई ई-मेल (email) भेजा है और आपने उसे नजरअंदाज (Ignore) किया है तो संभल जाइए.

Income Tax विभाग का ई-मेल मत करना नजरअंदाज, हो सकती है बड़ी मुश्किल!

नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने अगर आपको हाल-फिलहाल में कोई ई-मेल (email) भेजा है और आपने उसे नजरअंदाज (Ignore) किया है तो संभल जाइए. क्योंकि इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को खुद इस बात के लिए आगाह किया है. 

इनकम टैक्स विभाग की चेतावनी

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @IncomeTaxIndia से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि 'अगर उनकी तरफ से कोई ई-मेल भेजी है तो उसे नजरअंदाज (Ignore) न करें. ऐसा करने से आप कोई जरूरी सूचना से चूक सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि अगर हमारी तरफ से कोई ई-मेल भेजी जा रही है तो वो महत्वपूर्ण ही होगी. इसलिए हमारी ई-मेल को चेक करें, पढ़ें और फिर उसका जवाब भी दें'

 

सही ई-मेल है फर्जी ऐसे जानें

दरअसल, टैक्सपेयर्स के पास फर्जी ई-मेल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम से आती है. जिसे लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी खुद आगाह कर चुका है. ऐसे में कैसे पता किया जाए कि जो ई-मेल टैक्सपेयर को मिली है वो वास्तविक है फर्जी नहीं. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहले टैक्‍सपेयर्स की इस समस्‍या को समझते हुए जानकारी साझा की थी. डिपार्टमेंट ने ई-मेल भेजकर अपने सभी आधिकारिक ईमेल आईडी, SMS सेंडर आईडी और वेबसाइट की जानकारी दी थी. विभाग ने ई-मेल में लिखा था कि इस लिस्ट के अलावा किसी दूसरी आईडी से मेल या मैसेज आने पर उसे कतई न खोलें. किसी भी लिंक या ई-मेल पर क्लिक करने से पहले हमेशा जांचें और केवल बताए गए स्रोतों पर ही यकीन करें.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से टैक्सपेयर्स के लिए जारी आधिकारिक ई-मेल आईडी इस तरह से हैं, बेहतर होगा आप इन्हें अच्छे से नोट कर लें या इसका स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लें. ताकि भविष्य में अगर किसी और ID से आपके पास ई-मेल आए तो सतर्क रहें. 

ये है IT विभाग की आधिकारिक e-mail IDs

@incometax.gov.in
@incometaxindiaefiling.gov.in
@tdscpc.gov.in
@cpc.gov.in
@insight.gov.in
@nsdl.co.in
@utiitsl.com 

इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि अगर इन IDs से आपके पास कोई ईमेल आता है तो ही जवाब दें. विभाग की ओर से भेजे जाने वाले संदेश के सेंडर आईडी ITDEPT, ITDEFL, TDSCPC, CMCPCI, INSIGT, SBICMP, NSDLTN, NSDLDP, UTIPAN हैं.

इनकम टैक्स विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स की भी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: ये हैं दिग्गज कारोबारियों की स्मार्ट बेटियां, बिजनेस में कमा रहीं हैं पिता की तरह ही नाम 

ये हैं IT विभाग की आधिकारिक वेबसाइट्स 

1. आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in है. 
2. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना है तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in है. 
3. TDS से जुड़ी जानकारी के लिए www.tdscpc.gov.in पर जाना होगा 
4. कंप्लायंस और रिपोर्टिंग के लिए www.insight.gov.in पर जाएं
5. पैन कार्ड से जुड़ी सेवाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nsdl.co.in और www.utiitsl.com दी गई है

ये भी पढ़ें: सिर्फ 2 लाख में शुरू कर सकते हैं बांस की बोतलों का बिजनेस, सरकार देती है ट्रेनिंग और लोन

 

अबतक 1.36 लाख करोड़ टैक्स रिफंड 

इनकम टैक्स विभाग ने कोरोना संकट के मुश्किल दौर में टैक्सपेयर्स को रिफंड काफी तेजी से जारी किया है. इस वित्त वर्ष में अबतक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 40 लाख टैक्सपेयर्स को 1.36 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी कर चुका है. ये रिफंड 1 अप्रैल 2020 से लेकर 17 नवंबर 2020 के दौरान जारी किए गए हैं. इसमें से 35,750 करोड़ रुपये टैक्स रिफंड 38,23,304 लोगों को जारी हुए हैं. कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड 1,00,316  करोड़ 1,95,518 मामलों में जारी हुए हैं. 

सुपरहिट रही विवाद से विश्वास स्कीम 

डायरेक्ट टैक्स विवाद सुलझाने के लिए चलाई जा रही विवाद से विश्वास स्कीम सुपरहिट रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस स्कीम के जरिए अबतक  72,480 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने पिछले महीने ही इस स्कीम को अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब ये स्कीम 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी. 

VIDEO

Trending news