सोने के खरीदारों के लिए खुशखबरी, 600 रुपये तक गिर गया है भाव...
topStories1hindi505228

सोने के खरीदारों के लिए खुशखबरी, 600 रुपये तक गिर गया है भाव...

मांग में कमी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से भी कीमत में कटौती हुई है.

सोने के खरीदारों के लिए खुशखबरी, 600 रुपये तक गिर गया है भाव...

नई दिल्ली: स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह भी गिरावट जारी रही. सोने की कीमत 600 रुपये की गिरावट के साथ 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत में भी गिरावट आई. महाशिवरात्रि पर्व के कारण सोमवार को बाजार बंद रहे. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख तथा डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से कारोबारी धारणा मंद रही. रुपया मजबूत होने से सोने का आयात सस्ता हो गया.


लाइव टीवी

Trending news