Exit Poll 2019 से बाजार में गुलजार, निवेशकों की पूंजी एक दिन 5.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
Advertisement
trendingNow1528538

Exit Poll 2019 से बाजार में गुलजार, निवेशकों की पूंजी एक दिन 5.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

सोमवार को कारोबार बंद होने के समय BSE की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,51,86,312.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, शुक्रवार को 1,46,58,709.68 करोड़ रुपये था.

यह लगातार तीसरा सत्र रहा जबकि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही. (फाइल)

मुंबई: एक्जिट पोल (Exit Poll 2019) में भाजपा की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सत्ता में वापसी के अनुमान के बाद सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,422 अंक की छलांग लगा गया. इससे शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 5.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. शेयरों में जोरदार तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 5,33,463.04 करोड़ रुपये बढ़ गया. 

पिछले तीन कारोबारी सत्र में मार्केट कैप 7.48 लाख करोड़ बढ़ा
सोमवार को कारोबार बंद होने के समय BSE की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,51,86,312.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, शुक्रवार को 1,46,58,709.68 करोड़ रुपये था. यह लगातार तीसरा सत्र रहा जबकि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही. इन तीन दिन में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. 

सेंसेक्स में 1422 अंकों का उछाल
बता दें आज बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 1,422 अंक उछलकर 39,352.67 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 421 अंक से अधिक चढ़ गया. यह निफ्टी की पिछले दस साल में एक दिन में आने वाली सबसे बड़ी वृद्धि है. सेंसेक्स में आई 1,422 अंक की वृद्धि के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,33,463.04 करोड़ रुपये बढ़ गया. 

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 39412 अंकों तक पहुंचा
सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,51,86,312.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत की बड़े अंतर के साथ हुई और कारोबार की समाप्ति पर यह 1,421 अंक यानी 3.75 प्रतिशत बढ़कर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,412.56 अंक और नीचे में 38,570.04 अंक तक आया. एनएसई का निफ्टी 421 अंक यानी 3.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,828.25 अंक पर बंद हुआ. यह इसका बंद होने के समय का अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है. 

23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे
लोकसभा चुनावों के लिये सात चरणों का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद जारी ज्यादातर चुनाव सर्वेक्षणों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. राजग को 300 से अधिक सीटें मिलने का पूर्वानुमान इसमें लगाया गया है. हालांकि, मतों की गिनती 23 मई को होगी. 

Trending news