आसमान में फैला इतना धुआं, चेन्नई आने-जाने वाली 10 फ्लाइट्स हुईं लेट
Advertisement
trendingNow1488599

आसमान में फैला इतना धुआं, चेन्नई आने-जाने वाली 10 फ्लाइट्स हुईं लेट

उड़ानों के टेक ऑफ और लैंडिंग में धुएं के कारण करीब एक घंटे की देरी हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

चेन्नई. चेन्नई में भोगी महोत्सव के दौरान पुराने सामान को जलाने की परंपरा के चलते सोमवार को आसमान में इतना धुआं फैल गया कि इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा. हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक पुणे और बैंगलुरु से आने और जाने वाली उड़ानों समेत 10 उड़ानों के टेक ऑफ और लैंडिंग में धुएं के कारण करीब एक घंटे की देरी हुई.

तमिलनाडु में फसलों की कटाई से जुड़े पोंगल महोत्सव से एक दिन पहले भोगी महोत्सव मनाया जाता है. इस दिन पुरानी चीजों को छोड़ने और नई चीजों को अपनाने के प्रतीक के तौर पर चटाई जैसे पुराने सामान को जला दिया जाता है. तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोगी महोत्सव को धुआं मुक्त बनाने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है. बावजूद इसके लोगों ने इतने पुराने सामान जलाए कि आसमान में धुआं फैल गया. प्रदूषण विभाग ने खासतौर से प्लास्टिक और टायरों से बने सामान को जलाने के प्रति चेतावनी भी जारी की थी.

(इनपुट भाषा)

 

Trending news