Gold Price: 74000 के पार पहुंचने के बाद सोना धड़ाम, ज्‍वैलरी खरीदने वालों में दौड़ी खुशी की लहर
Advertisement
trendingNow12261766

Gold Price: 74000 के पार पहुंचने के बाद सोना धड़ाम, ज्‍वैलरी खरीदने वालों में दौड़ी खुशी की लहर

Gold Price 24th May 2024:चांदी 22 मई की सुबह 93094 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई. एक साल के दौरान सोने में 20 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी आई है. इसके महंगा होने का कारण यह है क‍ि आम आदमी के साथ कई एश‍ियाई देशों के केंद्रीय बैंक जमकर सोना खरीद रहे हैं.

Gold Price: 74000 के पार पहुंचने के बाद सोना धड़ाम, ज्‍वैलरी खरीदने वालों में दौड़ी खुशी की लहर

Gold-Silver Price Today: शेयर बाजार हो या सोने-चांदी का रेट, हर कोई ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. दो द‍िन पहले की ही बात है, जब सोना अपने र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. इसके साथ चांदी ने भी 93000 रुपये पर पहुंचकर लोगों को चौंका द‍िया. लेक‍िन अब जब सोने में बड़ी ग‍िरावट देखी गई तो ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान कर रहे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है. हालांक‍ि सोने का यह रेट काफी हाई है लेक‍िन 2000 रुपये की ग‍िरावट भी इस दौरान सुकून देने वाली लग रही है.

एक साल में 20 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी

सोने के साथ चांदी ने भी प‍िछले द‍िनों सभी र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िये. 21 मई की बात है जब 24 कैरेट वाला सोना चढ़कर 74222 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी भी अगले द‍िन यानी 22 मई की सुबह 93094 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई. एक साल के दौरान ही सोने की कीमत में 20 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी आई है. इसके महंगा होने का कारण यह है क‍ि आम आदमी के साथ कई एश‍ियाई देशों के केंद्रीय बैंक जमकर सोना खरीद रहे हैं.

MCX पर क्‍या रहा रेट?
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को म‍िला-जुला रुख देखा गया. एमसीएक्‍स पर सोने की कीमत में ग‍िरावट और चांदी में तेजी देखी जा रही है. दोपहर के समय सोना 42 रुपये की ग‍िरावट के साथ 71535 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया. इसी तरह चांदी की बात करें तो इसमें 609 रुपये की तेजी देखी जा रही है और यह चढ़कर 91050 रुपये पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले गुरुवार को सोना 71577 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 90441 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट से खुशी
ऐसे लोग ज‍िनके यहां हाल-फ‍िलहाल में शादी है, सोने और चांदी में गिरावट के बाद उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई. शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 874 रुपये ग‍िरकर 71952 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. इस दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 71664 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 65908 रुपये, 18 कैरेट वाला 53964 रुपये और 14 कैरेट वाला 42092 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा चांदी का रेट 89697 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखा गया.

आने वाले कुछ द‍िनों में सोने की कीमत में गिरावट आने की उम्‍मीद नहीं है. यद‍ि आप सोने की कीमत ग‍िरने का इंतजार कर रहे हैं तो इसके ल‍िए आपको अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि इसकी कीमत में और तेजी आ सकती है.

Trending news