शादी के मौसम में सस्ता हुआ सोना, जानें क्या है 10 ग्राम का रेट
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 60-60 रुपये घटकर क्रमश: 33,160 रुपये और 33,010 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव शनिवार को 60 रुपये और टूटकर 33,160 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार इसकी अहम वजह स्थानीय बाजार मेंद जौहरियों की ओर से मांग कमजोर पड़ना है. इसके अलावा वैश्विक बाजारों के धीमे रुख ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की मांग घटने से चांदी भाव भी 280 रुपये घटकर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.