Gold Price Today: औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, अब 10 ग्राम पर होगा इतने का फायदा; ये रहा आज का रेट
Advertisement
trendingNow11737432

Gold Price Today: औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, अब 10 ग्राम पर होगा इतने का फायदा; ये रहा आज का रेट

Gold Silver Price: MCX पर भी सोने का रेट 60,000 रुपये के नीचे चल रहा है. चांदी 72,000 रुपये के लेवल पर चल रही है. हाल‍िया स्‍थ‍ित‍ि में सोने-चांदी की कीमत में भले ही ग‍िरावट देखी जा रही है. लेक‍िन जानकार आने वाले समय में दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में तेजी आने की उम्‍मीद कर रहे हैं.

Gold Price Today: औंधे मुंह ग‍िरा सोना और चांदी, अब 10 ग्राम पर होगा इतने का फायदा; ये रहा आज का रेट

Gold Price 14th June: सोने और चांदी की कीमत में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. मई की शुरुआत में 62,000 के नजदीक पहुंचने वाला सोना अब ग‍िरकर 60,000 के नीचे आ गया है. एक द‍िन पहले मंगलवार को भी सोने-चांदी में ग‍िरावट आई थी. यही स‍िलस‍िला बुधवार को भी जारी रहा. मई के पहले हफ्ते में सोना चढ़कर 61739 रुपये और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई थी.

सोने-चांदी के रेट में नरमी

मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर दोनों धातुओं के रेट में मामूली तेजी देखने को म‍िल रही है. लेक‍िन सर्राफा बाजार में स्‍थ‍ित‍ि उल्‍टी बनी हुई है. MCX पर भी सोने का रेट 60,000 रुपये के नीचे चल रहा है. चांदी 72,000 रुपये के लेवल पर चल रही है. हाल‍िया स्‍थ‍ित‍ि में सोने-चांदी की कीमत में भले ही ग‍िरावट देखी जा रही है. लेक‍िन जानकार आने वाले समय में दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में तेजी आने की उम्‍मीद कर रहे हैं.

MCX पर सोने-चांदी के रेट में तेजी
बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में तेजी देखने को म‍िल रही है. MCX पर बुधवार को सोना 53 रुपये की तेजी के साथ 59271 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 315 रुपये चढ़कर 72409 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्‍स पर सोना 59218 रुपये और चांदी 72554 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में टूटा सोना-चांदी
सर्राफा बाजार के दाम https://ibjarates.com पर जारी क‍िये जाते हैं. वेबसाइट पर जारी क‍िए गए रेट के अलावा आपको खरीदारी के समय जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज देना होता है. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 500 रुपये की ग‍िरावट आई और यह 59347 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 1000 रुपये टूटकर 72173 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर पहुंच गई.

Trending news