दिल्ली-NCR को हिंडन एयरपोर्ट का तोहफा, अगले साल मार्च से शुरू होगा ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow1494140

दिल्ली-NCR को हिंडन एयरपोर्ट का तोहफा, अगले साल मार्च से शुरू होगा ऑपरेशन

हिंडन एयरबेस सैनिकों के लिए है. हालांकि UDAN के तहत इसके व्यावसायिक इस्तेमाल का फैसला लिया गया है.

दिल्ली में वर्तमान में एकमात्र IGI एयरपोर्ट है. (फाइल)

नई दिल्ली: मोदी सरकार दिल्ली को दूसरे एयरपोर्ट का तोहफा दे सकती है. एविएशन मिनिस्ट्री के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले साल मार्च महीने तक  हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन को शुरू किया जा सकता है. जरूरी बदलाव के काम फरवरी तक पूरे कर लिए जाएंगे. बता दें UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत इस एयरोपोर्ट को इस्तेमाल में लाया जाएगा. बता दें यह एक डिफेंस एयरपोर्ट है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिंडन एयरबेस पर 80 सीटों वाले जहाज उड़ान भर सकेंगे.

 

 

वर्तमान में दिल्ली में एकमात्र इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट है. अब दिल्लीवासियों के लिए दो एयरपोर्ट की सुविधा होगी. इससे गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Trending news