इस प्राइवेट बैंक ने की छप्परफाड़ कमाई, उम्मीद से बढ़कर हुआ मुनाफा, प्रॉफिट 11,059 करोड़
Advertisement
trendingNow12356092

इस प्राइवेट बैंक ने की छप्परफाड़ कमाई, उम्मीद से बढ़कर हुआ मुनाफा, प्रॉफिट 11,059 करोड़

आईसीआईसीआई बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 11,696 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

icici

ICICI Bank Q1 results:आईसीआईसीआई बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 11,696 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक को उम्मीद से बेहतर नतीजे हासिल हुए है.  आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 9.96 प्रतिशत बढ़कर 11,695.84 करोड़ रुपये रहा.

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,636.12 करोड़ रुपये रहा था.  बैंक ने कहा कि प्रतिभूति में लाभ से आईसीआईसीआई बैंक को जून तिमाही के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ में वृद्धि में मदद मिली. देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को दी सूचना में कहा कि उसका शुद्ध लाभ एकल आधार पर जून तिमाही में 14.62 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11,059 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,648.2 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) की वृद्धि कई तिमाहियों के निचले स्तर 7.3 प्रतिशत पर 19,553 करोड़ रुपये पर आ गई. 

 एनआईआई वृद्धि मुख्य रूप से एक साल पहले की अवधि के मुकाबले शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 0.40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 4.36 प्रतिशत पर आ जाने तथा घरेलू कर्ज में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि के कारण सीमित रही.  गैर-ब्याज आय जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 6,389 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें प्रतिभूति कारोबार का प्रदर्शन शामिल नहीं है। जबकि अकेले प्रतिभूति लाभ एक वर्ष पूर्व की समान अवधि के 252 करोड़ रुपये से दोगुना से अधिक होकर 613 करोड़ रुपये हो गया है.  बैंक के कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईएम में गिरावट की प्रक्रिया रुक गई है, और लाभ को प्रभावित करने वाला महत्वपूर्ण मापक अब से ‘सीमाबद्ध’ रहेगा. 

 बैंक का खर्च जून तिमाही में बढ़कर 29,973 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 24,624 करोड़ रुपये था. आईसीआईसीआई बैंक का कुल प्रावधान जून तिमाही में 1,332.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,292.44 करोड़ रुपये था. हालांकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च, 2024) तिमाही में यह 718.49 करोड़ रुपये था.  जून तिमाही की समाप्ति पर सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 2.36 प्रतिशत पर स्थिर था. 

Trending news