Indian Railways: भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें नहीं लगता किराया और TTE नहीं चेक करता टिकट, फ्री में ट्रैवल करते हैं लोग
topStories1hindi1549871

Indian Railways: भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें नहीं लगता किराया और TTE नहीं चेक करता टिकट, फ्री में ट्रैवल करते हैं लोग

Indian Railway Free Train: देश में ट्रेन में सफर करना सबसे आरामदायक और किफायती तरीकों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है, जिसमें सफर बिल्कुल मुफ्त होता है और लोगों को टिकट के पैसे नहीं देना पड़ता है.

Trending Photos

    Indian Railways: भारत की इकलौती ट्रेन, जिसमें नहीं लगता किराया और TTE नहीं चेक करता टिकट, फ्री में ट्रैवल करते हैं लोग

    Indian Railway Interesting Facts: देश में ट्रेन में सफर करना सबसे आरामदायक और किफायती तरीकों में से एक है. भारत का रेलवे नेटवर्क (Railway Network) काफी बड़ा है और रोजाना लाखों पैसेंजर्स ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. पैसेंजर्स को सफर करने के लिए ट्रेनों में तमाम क्लास (जनरल, स्लीपर और एसी) के ऑप्शन होते हैं और उनके चार्ज भी अलग-अलग होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है, जिसमें सफर बिल्कुल मुफ्त (Indian Railway Free Train) होता है और लोगों को टिकट के पैसे नहीं देना पड़ता है.


    लाइव टीवी

    Trending news