Indian Railways: इस द‍िन शुरू होगी पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन, आज ही जान‍िए किराया और टाइम टेबल
Advertisement
trendingNow11748554

Indian Railways: इस द‍िन शुरू होगी पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन, आज ही जान‍िए किराया और टाइम टेबल

Patna Vande Bharat Express: सूत्रों ने बताया क‍ि ट्रेन को हफ्ते में छह द‍िन चलाया जाएगा. मंगलवार के द‍िन इसका यह नहीं चलेगी. ट्रेन रोजाना पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे चलकर दोपहर 1 बजे रांची और 1.20 पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी.

Indian Railways: इस द‍िन शुरू होगी पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन, आज ही जान‍िए किराया और टाइम टेबल

Patna Ranchi Vande Bharat Express: देश में अलग-अलग रूट पर जल्‍द 5 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है. इनमें से दो ट्रेन मध्‍य प्रदेश में शुरू होंगी. पहली बार वंदे भारत ट्रेन की सौगात ब‍िहार को भी म‍िलने वाली है. पटना और रांची के बीच चलने वाली सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन को 27 जून को हरी झंडी द‍िखाई जाएगी. ट्रेन के 2 ट्रायल रन पूरे हो गए हैं. दोनों ट्रायल रन के दौरान दो से तीन जगह ट्रैक पर जानवर आ गए. सूत्रों का दावा है क‍ि नियमित परिचालन से पहले एक और ट्रायल रन कराए जाने की तैयारी है.

हफ्ते में छह द‍िन चलेगी ट्रेन

इस बीच ट्रेन के आध‍िकार‍िक रूप से चलने का शेड्यूल तैयार हो गया है. जल्‍द इस बारे में रेलवे की तरफ से आध‍िकार‍िक जानकारी दी जाएगी. सूत्रों ने बताया क‍ि ट्रेन को हफ्ते में छह द‍िन चलाया जाएगा. मंगलवार के द‍िन इसका यह नहीं चलेगी. ट्रेन रोजाना पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे चलकर दोपहर 1 बजे रांची और 1.20 पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में हटिया से 3.55 बजे और रांची से 4.15 पर चलकर रात 10.10 बजे पटना पहुंच जाएगी.

6 घंटे में पूरी होगी दूरी
पटना से रांची के बीच की 385 क‍िमी की दूरी को तय करने में ट्रेन को 6 घंटे 15 म‍िनट का समय लगेगा. इस ह‍िसाब से ट्रेन की औसतन रफ्तार 61 किमी प्रति घंटा की होगी. सूत्रों का यह भी दावा है क‍ि ट्रेन के क‍िराये को लेकर भी बात फाइनल हो गई है. हालांक‍ि इसको लेक‍र भी अभी आध‍िकार‍िक ऐलान नहीं क‍िया गया है. पटना से रांची के सफर के ल‍िए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास में 1,760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये का भुगतान करना होगा.

ट्रेन के क‍िराये में कैटर‍िंग की राश‍ि नहीं जोड़ी गई है. यात्री अगर चाहे तो अपनी इच्‍छा के अनुसार भुगतान करके खाने या नाश्‍ते का ऑर्डर कर सकते हैं. ट्रेन में दो लोको पायलट के साथ 530 यात्रियों की यात्रा करने की क्षमता होगी. ट्रेन 128 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. आपको बता दें फ‍िलहाल देशभर में अलग-अलग रूट पर 18 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 2019 में नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर किया गया था.

Trending news