साल के पहले दिन भारतीय रुपया मजबूत, 5 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
topStories1hindi484742

साल के पहले दिन भारतीय रुपया मजबूत, 5 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

साल के पहले दिन मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे बढ़कर 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

मुंबई: घरेलू रुपये की विनिमय दर में 2019 के पहले दिन मजबूती का रुख रहा. साल के पहले दिन मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे बढ़कर 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. निर्यातकों की डॉलर बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहने से डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती रही. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में रुपया 92 पैसे चढ़ा है. कारोबारियों का कहना निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये में मजबूती आई. यह अगस्त 2018 के बाद रुपये का उच्चतम स्तर है. 


लाइव टीवी

Trending news