इंटरनेशनल मार्केट पर IndiGo की उड़ान, दिल्ली से इंस्ताबुल के लिए फ्लाइट शुरू
topStories1hindi508617

इंटरनेशनल मार्केट पर IndiGo की उड़ान, दिल्ली से इंस्ताबुल के लिए फ्लाइट शुरू

IndiGo चीन, वियतनाम, ब्रिटेन, म्यांमार और सउदी अरब के ज्यादा से ज्यादा शहरों के लिये भारतीय शहरों से विमान सेवायें शुरू करना चाहती है.

इंटरनेशनल मार्केट पर IndiGo की उड़ान, दिल्ली से इंस्ताबुल के लिए फ्लाइट शुरू

इस्तांबुल: सस्ती उड़ान सेवा देने वाली भारत की एयरलाइन इंडिगो ने दिल्ली से इस्तांबुल के लिये उड़ान शुरू की है. इसके साथ ही कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा भारतीय शहरों से विभिन्न वैश्विक गंतव्यों के लिये उड़ाने शुरू करने की घोषणा की है. इंडिगो एयरलाइन अपने ए320नियो और ए321नियो विमानों की सेवाओं का विस्तार करना चाहती है. कंपनी चीन, वियतनाम, ब्रिटेन, म्यांमार और सउदी अरब के ज्यादा से ज्यादा शहरों के लिये भारतीय शहरों से विमान सेवायें शुरू करना चाहती हैं. 


लाइव टीवी

Trending news