IndiGo तीन नए रूट पर शुरू करेगी डेली फ्लाइट, आपका शहर तो नहीं
बजट विमानन कंपनी इंडिगो अप्रैल से तीन नए मार्गों पर दैनिक उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी. ये नए मार्ग हैं- चेन्नई-रायपुर, हैदराबाद-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : बजट विमानन कंपनी इंडिगो अप्रैल से तीन नए मार्गों पर दैनिक उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी. ये नए मार्ग हैं- चेन्नई-रायपुर, हैदराबाद-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर. विमानन कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बॉल्टर ने कहा कि एयरलाइन अप्रैल से ही कई मार्गों चेन्नई-त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु-मेंगलूर, बेंगलुरु-उदयपुर और बेंगलुरु-चेन्नई पर उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी.