आप भी होते हैं पासपोर्ट और वीजा में कंफ्यूज ? इसे पढ़ने के बाद कभी नहीं होंगे
topStories1hindi491238

आप भी होते हैं पासपोर्ट और वीजा में कंफ्यूज ? इसे पढ़ने के बाद कभी नहीं होंगे

सबसे बड़ा अंतर है कि पासपोर्ट आपका पहचान पत्र है, जबकि वीजा वह अधिकार है जिसे पाकर आप उस देश में घूमने जाते हैं जिसने उसे जारी किया है.

आप भी होते हैं पासपोर्ट और वीजा में कंफ्यूज ? इसे पढ़ने के बाद कभी नहीं होंगे

नई दिल्ली: अगर आप विदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है. इसके अलावा वीजा की भी जरूरत होती है. ऐसे में बड़ी उलझन रहती है कि पासपोर्ट होने के बावजूद वीजा की क्या जरूरत है. वीजा क्या होता है और क्या वीजा के बिना विदेश की यात्रा की जा सकती है. बता दें, वीजा के बिना विदेश की यात्रा संभव नहीं है. ये अलग बात है कि कुछ देश ऑन अराईवल वीजा देते हैं.  जबकि, कुछ ऐसे भी देश हैं जहां जाने के लिए पहले वीजा लेना जरूरी है. वीजा मिलने के बाद ही आप उस देश में जा सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news