LIVE : मिले-जुले रुख के साथ खुला शेयर बाजार, गिरावट जारी
Advertisement
trendingNow1539906

LIVE : मिले-जुले रुख के साथ खुला शेयर बाजार, गिरावट जारी

विदेशी बाजार में नरमी और अमेरिका व चीन के बीच चल रही ट्रेड वार की आशंका से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ खुला. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 56 अंक की तेजी के साथ 39,797 के स्तर पर खुला.

LIVE : मिले-जुले रुख के साथ खुला शेयर बाजार, गिरावट जारी
LIVE Blog

नई दिल्ली : विदेशी बाजार में नरमी और अमेरिका व चीन के बीच चल रही ट्रेड वार की आशंका से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ खुला. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 56 अंक की तेजी के साथ 39,797 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी चार अंक की मामूली गिरावट के साथ 11,910.10 के स्तर पर खुला. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 15.45 अंक की गिरावट के साथ 39,741.36 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 7.85 अंक की बढ़त के साथ 11,914.05 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि खुलने के कुछ समय बाद ही बाजार में तेजी से गिरावट दिखाई देने लगी.

14 June 2019
13:17 PM

हरे निशान के साथ खुले सेंसेक्स में दोपहर के समय बड़ी गिरावट देखी गई. वहीं लाल निशान के साथ खुलने वाले निफ्टी में भी गिरावट जारी है. कारोबारी सत्र के दौरान दोहपर करीब 1.15  बजे सेंसेक्स 201.84 गिरकर 39539.52 अंक के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 70.6 अंक टूटकर 11843.45 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया.

12:29 PM

सुबह मिले-जुले रुख के साथ खुले शेयर बाजार में दोपहर के समय भी गिरावट का सिलसिला जारी है. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 12.15 बजे सेंसेक्स 177.68 अंक गिरकर 39563.68 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 63.25 अंक की टूट के साथ 11850.80 के स्तर पर देखा गया.

11:22 AM

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मूकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 69.61 पर खुला. इसकी बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होना है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपये की शुरुआत 69.55 रुपये प्रति डॉलर से हुई. लेकिन यह जल्द ही पिछले दिन के बंद के मुकाबले 11 पैसे टूटकर 69.61 पर कारोबार रहा है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.50 पर बंद हुआ था. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद के चलते रुपये का कारोबार सीमित दायरे में हो रहा है और निवेशक सावधानी भरा रुख अपना रहे हैं.

 

11:20 AM

गुरुवार को स्थिरता के साथ बंद हुए शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट का रुख चल रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.15 बजे सेंसेक्स 160.06 अंक की गिरावट के साथ 39581.30 के स्तर पर दिखाई दिया. लगभग इसी समय निफ्टी 56.85 अंक की कमजोरी के साथ 11857.20 के स्तर पर देखा गया. शुक्रवार के कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई.

10:18 AM

कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.15 बजे सेंसेक्स 84.41 अंक की गिरावट के साथ 39656.95 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 31.6 अंक गिरकर 11882.45 के स्तर पर देखा गया. शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद एक समय सेंसेक्स करीब 150 अंक तक गिर गया था. इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट जेट एयरवेज के शेयर में आई. यह 11 फीसदी से भी ज्यादा की टूट के साथ 81.60 रुपये पर चल रहा है.

Trending news