Maruti Suzuki के लिए बुरी खबर, मार्च में छोटी कारों की बिक्री 55 फीसदी तक घटी
Advertisement
trendingNow1511788

Maruti Suzuki के लिए बुरी खबर, मार्च में छोटी कारों की बिक्री 55 फीसदी तक घटी

हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी महीने में ऑल्टो कार सबसे ज्यादा बिकी थी.

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मार्च में 1.6 प्रतिशत घटकर 1,58,076 वाहन रही. (फाइल)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मार्च में 1.6 प्रतिशत घटकर 1,58,076 वाहन रही. पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 1,60,598 वाहन बेचे थे. मारुति ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री मामूली तौर पर घटकर 1,47,613 वाहन रही जो मार्च 2018 में 1,48,582 वाहन थी. कंपनी की छोटी कारों की बिक्री इस दौरान 55.1 प्रतिशत घटी. यह आंकड़ा 16,826 वाहनों का रहा जो पिछले साल इसी माह में 37,511 वाहन था.

स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट श्रेणियों की कारों की बिक्री समीक्षावधि में 82,532 वाहन रही जो पिछले साल मार्च की 68,885 वाहनों की बिक्री से 19.8 प्रतिशत अधिक है. मार्च में कंपनी ने 10,463 वाहनों का निर्यात किया जो पिछले साल इसी माह के 12,016 वाहनों के निर्यात से 12.9 प्रतिशत कम है. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री 18,62,449 वाहन रही जो 2017-18 की 17,79,574 वाहन बिक्री से 4.7 प्रतिशत अधिक है.

Maruti ने लॉन्च की पहले से ताकतवर सियाज, पढ़िए कार की खूबियां

हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी महीने में ऑल्टो कार सबसे ज्यादा बिकी थी. फरवरी महीने में टॉप-10 सेलिंग कार में 6 कार मारुती सुजुकी की थी. सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी महीने में मारुती की कुल 24,751 ऑल्टो कार की बिक्री हुई. पिछले साल फरवरी में ऑल्टो की 19,941 इकाइयां बिकी थी और यह मॉडल दूसरे स्थान पर रहा था. 

Trending news