अधर में लटका मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट, इस सत्र में नहीं तो लैप्ल होगा बिल
topStories1hindi484710

अधर में लटका मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट, इस सत्र में नहीं तो लैप्ल होगा बिल

मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट लोकसभा से पास हो चुका है, लेकिन राज्यसभा से पास होना बाकी है.

अधर में लटका मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट, इस सत्र में नहीं तो लैप्ल होगा बिल

समीर दीक्षित, नई दिल्ली: सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी की कमी और सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के सरकार का लक्ष्य अब लगता है धरा का धरा रह जायेगा. दरअसल, संसद में जारी गतिरोध के चलते सड़क सुरक्षा से जुड़े सबसे अहम बिल मोटर व्हीकल अमेंडमेंट बिल का लटकना लगभग तय माना जा रहा है. मोटर व्हीकल बिल के सहारे ही सरकार को उम्मीद थी कि देश में हर साल होते 5 लाख के करीब सड़क दुर्घटनाओं में तकरीबन 50 फीसदी की कमी लाई जा सकेगी.सकेंगे .


लाइव टीवी

Trending news