नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज, 27 जून तक बढ़ी हिरासत
Advertisement
trendingNow1533443

नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज, 27 जून तक बढ़ी हिरासत

नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज कर दी गई. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी.

आखिरी बार 8 मई को उसने जमानत की अर्जी लगाई थी. (फाइल)

नई दिल्ली: भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को लेकर आज लंदन की एक अदालत में सुनवाई हुई. चौथी बार भी उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. अदालत ने उसकी कस्टडी 27 जून तक बढ़ा दी है. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी. नीरव मोदी को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. आखिरी बार 8 मई को उसने जमानत की अर्जी लगाई थी.

पिछली सुनवाई के दौरान नीरव मोदी के वकीलों ने अदालत में कहा कि वे जमानत की राशि दोगुनी कर 20 लाख पाउंड देने के लिए तैयार हैं. लेकिन, जज ने कहा कि यह मामला 14000 करोड़ के धोखाधड़ी से जुड़ा है. ऐसे में उसे जमानत नहीं दी जा सकती है.

fallback

नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने मुंबई के ब्रेडी हाउस ब्रांच के अधिकारी से मिलीभगत कर गलत LOU (लेटर ऑफ अंडरटेगिंक्स) जारी करवाए और बैंक को चूना लगाया. 2018 जनवरी में जब इस घोटाले का खुलासा हुआ तो वह इंग्लैंड भाग गया.

Trending news