बिल्डर्स के DG चार्ज से मिलेगी होम बायर्स को राहत, NPCL लगाएगी स्पेशल मीटर
topStories1hindi557455

बिल्डर्स के DG चार्ज से मिलेगी होम बायर्स को राहत, NPCL लगाएगी स्पेशल मीटर

NPCL यानी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड एक ऐसे मीटर की टेस्टिंग पर काम कर रही है जिससे बिल्डर आपसे पावर बैकअप (डीजी) के नाम पर ज्यादा चार्ज नहीं वसूल पाएंगे.

बिल्डर्स के DG चार्ज से मिलेगी होम बायर्स को राहत, NPCL लगाएगी स्पेशल मीटर

गौरव खोसला,नई दिल्ली: हाई-राइज सोसाइटीज में अब बिल्डर पॉवर बैकअप के नाम पर होम बायर्स से मनमाने चार्ज नहीं वसूल पाएंगे. NPCL यानी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड एक ऐसे मीटर की टेस्टिंग पर काम कर रही है जिससे बिल्डर आपसे पावर बैकअप (डीजी) के नाम पर ज्यादा चार्ज नहीं वसूल पाएंगे. अगर ये टेस्टिंग सफल होती है तो कम खर्च में भी आपको खर्च हुई बिजली का पूरा ब्योरा मिल सकेगा. दरअसल, हाई-राइज सोसाइटीज में डीजी से ज्यादा चार्ज का खेल लंबे समय से चल रहा है. आमतौर पर बिजली कंपनियों  से 6.50-7/ यूनिट का खर्च आता है जबकि पॉवर बैकअप (डीजी) से चलने पर खर्च करीब 15-16/यूनिट आता है और होम बायर्स से करीब 18-22/यूनिट चार्ज किया जाता है. बिल्डर्स की इसी मनमानियों पर लगाम कसने के लिए NPCL नया मीटर लेकर आ रही है. इसकी खासियत ये है कि एक ही मीटर से आप आसानी से रिचार्ज कर पाएंगे जिसमें सप्लाई और डीजी से मिलने वाली बिजली का पूरा ब्योरा आपको आसानी से मिल सकेगा.


लाइव टीवी

Trending news