ओडिशा की पटनायक सरकार ने 2019-20 के लिए पेश किया 1.39 लाख करोड़ का बजट
Advertisement
trendingNow1546578

ओडिशा की पटनायक सरकार ने 2019-20 के लिए पेश किया 1.39 लाख करोड़ का बजट

बजट में कुल प्रशासनिक खर्च 57,310 करोड़ रुपये रहने का अनुमान व्यक्त किया गया. 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक. (फाइल)

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को 2019-20 के लिये 1.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. सरकार ने 2019-20 के लिये 8 से 8.50 प्रतिशत की दर से आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान जताया. राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा में बजट पेश किया. इसमें 2018-19 की तुलना में करीब 15.80 प्रतिशत अधिक व्यय का प्रावधान किया गया.

बजट में कुल प्रशासनिक खर्च 57,310 करोड़ रुपये रहने का अनुमान व्यक्त किया गया. इसमें वेतन के लिये 25,500 करोड़ रुपये, पेंशन के लिये 13,300 करोड़ रुपये, ब्याज भुगतान के लिये 6,500 करोड़ रुपये तथा पूंजीगत संपत्तियों के रख-रखाव के लिये 4,840 करोड़ रुपये शामिल हैं.

प्राप्तियों के बारे में कुल कर राजस्व 33 हजार करोड़ रुपये, गैर-कर राजस्व 12,500 करोड़ रुपये, केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी 39,207 करोड़ रुपये तथा केंद्र से मिलने वाले मद के तौर पर 30,559 करोड़ रुपये का अनुमान है.

Trending news