OM Infra: सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है ये इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी, अब सालाना प्रॉफिट में दिखा 200% का उछाल
Advertisement
trendingNow11708094

OM Infra: सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है ये इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी, अब सालाना प्रॉफिट में दिखा 200% का उछाल

OM Infra: वहीं मार्च 2023 की तिमाही के लिए ओम इंफ्रा का स्टैंडअलोन रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) आधार पर 193 प्रतिशत बढ़कर 328.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में ऑपरेशन से रेवेन्यू 112.24 करोड़ रुपये थी. जनवरी-मार्च 2023 की अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 फीसदी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन के साथ बढ़कर 31 करोड़ रुपये हो गया.

OM Infra: सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है ये इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी, अब सालाना प्रॉफिट में दिखा 200% का उछाल

OM Infra Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ओम इंफ्रा लिमिटेड ने इस बार धमाकेदार चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष 2022-23 के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी घाटे से उबरकर अब प्रॉफिट की तरफ आ चुकी है. कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए 183.36 मिलियन का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 131.43 मिलियन का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा हुआ था. वहीं सालाना तौर पर कंपनी के मुनाफे में 200 फीसदी का उछाल देखा गया है.

रेवेन्यू में इजाफा
वहीं मार्च 2023 की तिमाही के लिए ओम इंफ्रा (OM Infra) का स्टैंडअलोन रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) आधार पर 193 प्रतिशत बढ़कर 328.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में ऑपरेशन से रेवेन्यू 112.24 करोड़ रुपये थी. जनवरी-मार्च 2023 की अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 फीसदी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन के साथ बढ़कर 31 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कंपनी बोर्ड ने 0.50 प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया है.

प्रॉफिट में 200 फीसदी का जंप
इसके साथ ही कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में लगभग 200 प्रतिशत का जंप दिखाया है.  31 मार्च 2023 को समाप्त पूरे वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने पिछले वर्ष में 11.07 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 33.54 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्शाया है. परिचालन से इसका रेवेन्यू 150 प्रतिशत बढ़कर 719.76 करोड़ रुपये हो गया.

सरकारी परियोजनाएं
ओम इंफ्रा वर्तमान में कई सरकारी प्रोजक्ट में भी काम करती है. साथ ही कई इंजीनियरिंग परियोजनाओं पर काम कर रही है, जिनमें सरकार के जरिए समर्थित 'जल जीवन मिशन' (हर घर जल) और देश के विभिन्न हिस्सों में बांधों, नहरों और अन्य सहित कई अन्य बुनियादी और जल भंडारण परियोजनाएं शामिल हैं. पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, नेपाल और रवांडा में कंपनी के प्रोजेक्ट्स चालू हैं. 

कंपनी का शेयर
ओम इंफ्रा हाइड्रो मैकेनिकल उपकरण से संबंधित विविध व्यावसायिक गतिविधियों और हितों में शामिल एक समूह है. यह हाइड्रो पावर, सिंचाई और जल भंडारण परियोजनाओं आदि के लिए इस्पात संरचनाओं के लिए महत्वपूर्ण समाधान पेश करता है. 23 मई 2023 मंगलवार को ओम इंफ्रा का शेयर एक फीसदी से भी कम की गिरावट के साथ 40.08 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी की मार्केट कैप 385 करोड़ रुपये रही. 

जरूर पढ़ें:                                                                     

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news