बजट से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, ये रहा आज का भाव
Advertisement
trendingNow1494669

बजट से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, ये रहा आज का भाव

लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले बजट से पहले पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई. शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी गिरावट आई.

बजट से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, ये रहा आज का भाव

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले बजट से पहले पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई. शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी गिरावट आई. शुक्रवार को पेट्रोल में 14 से 15 पैसे और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के रेट में 10 से 20 की कटौती देखी गई थी. दिल्ली में शुक्रवार सुबह पेट्रोल के भाव 70.94 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

पेट्रोल में 11 पैसे की कटौती
शुक्रवार को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में कटौती हुई. शुक्रवार को पेट्रोल के रेट में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता में 14 और 15 पैसे की गिरावट आई. इसके साथ ही दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 70.94 रुपये, 73.14 रुपये, 76.57 रुपये और 73.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. वहीं डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता में भाव 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.42 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

क्रूड ऑयल में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद क्रूड ऑयल की कीमत में शुक्रवार को फिर से गिरावट आई. शुक्रवार सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.70 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट के साथ 60.84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. वहीं WTI क्रूड मामूली गिरावट के बाद 53.76 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. जानकारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट आ सकती है.

Trending news