पेट्रोल के रेट में राहत का सिलसिला जारी, डीजल में तीसरे दिन नरमी
Advertisement
trendingNow1565848

पेट्रोल के रेट में राहत का सिलसिला जारी, डीजल में तीसरे दिन नरमी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही नरमी के बीच घरेलू बाजार में शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ. पेट्रोल के रेट में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

पेट्रोल के रेट में राहत का सिलसिला जारी, डीजल में तीसरे दिन नरमी

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में चल रही नरमी के बीच घरेलू बाजार में शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ. पेट्रोल के रेट में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इसी तरह डीजल के रेट भी लगातार तीसरे दिन पुराने स्तर पर ही कायम रहे. इससे पहले लगातार चार दिन डीजल के रेट में 32 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल पुराने स्तर 71.84 रुपये प्रति लीटर पर ही कायम रहा, वहीं डीजल 65.11 रुपये प्रति लीटर पर देखा गया.

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
शुक्रवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.63 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे. इसी तरह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 67.49 रुपये, 68.26 रुपये और 68.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जानकारों को उम्मीद है आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट में और भी गिरावट आएगी.

अगस्त की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. इससे पहले 31 जुलाई और 24 जुलाई को पेट्रोल महंगा हुआ था. पांच जुलाई को पेश हुए आम बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाया गया था. इसके बाद दोनों की कीमत में तेजी आई थी. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 55.39 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 60.03 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.

Trending news