लगातार 5 दिनों तक कीमत में कटौती के बाद जानें क्‍या है आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
Advertisement
trendingNow1562160

लगातार 5 दिनों तक कीमत में कटौती के बाद जानें क्‍या है आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

मंगलवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.99 रुपये और डीजल की कीमत 65.43 रुपये है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: लगातार पांच दिनों तक कीमत घटने के बाद आज यानी मंगलवार को डीजल की कीमत में कोई  बदलाव नहीं आया. पेट्रोल की कीमत पिछले दो दिनों से स्थिर है. पेट्रोल और डीजल की कीमत पिछले कुछ दिनों से लगातार घट रही है या फिर स्थिर रहती है. अगस्त में अब तक पेट्रोल-डीजल का रेट कभी नहीं बढ़ा है. इस महीने में अब तक पेट्रोल करीब 90 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 60 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह और भी सस्ता होगा.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 71.99 रुपये, 74.69 रुपये, 77.65 रुपये और 74.78 रुपये प्रति लीटर बने रहे. हालांकि, चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.43 रुपये, 67.81 रुपये, 68.60 रुपये और 69.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. 

कच्चे तेल की वैश्विक मांग कमजोर रहने के कारण कीमतों में फिर नरमी देखी जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर सोमवार को बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर वायदा अनुबंध में 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के सितंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 54.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. 

Trending news