लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी कटौती, जानें क्या हैं आज के रेट
Advertisement
trendingNow1526041

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी कटौती, जानें क्या हैं आज के रेट

पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 1.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है.

सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.43 रुपये है. (फाइल)

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार पांचवें दिन कटौती जारी है. सप्ताह के पहले दिन पेट्रोल 30 पैसे तक और डीजल 13 पैसे तक सस्ता हुआ है. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 1.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है.

सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.43 रुपये और डीजल 65.98 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 77.04 रुपये और डीजल 69.13 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल 73.50 रुपये और डीजल 67.73 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल 74.14 रुपये और डीजल 69.74 रुपये प्रति लीटर है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.43 ₹65.98
मुंबई ₹77.04 ₹69.13
कोलकाता ₹73.50 ₹67.73
चेन्नई ₹74.14 ₹69.74
नोएडा ₹71.10 ₹65.15
गुरुग्राम ₹71.62 ₹65.23

घरेलू तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नई दरों सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों पर प्रभावी हो जाती हैं. तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतें तय करती हैं. इसके लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है. इसके अलावा रुपये और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती है.

Trending news