जनधन खाताधारकों के लिए अच्छी खबर: PM मोदी ने बताया कब किसके खाते में आएंगे पैसे
Advertisement
trendingNow1662217

जनधन खाताधारकों के लिए अच्छी खबर: PM मोदी ने बताया कब किसके खाते में आएंगे पैसे

आज खुद प्रधानमंत्री ने सभी जनधन खाताधारकों को ये जानकारी दी है.

जनधन खाताधारकों के लिए अच्छी खबर: PM मोदी ने बताया कब किसके खाते में आएंगे पैसे
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच लॉकडाउन में गरीबों तक पैसा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तारीखों का ऐलान कर दिया. जनधन खाताधारकों को लॉकडाउन में आर्थिक सहायता मिलना जल्द शुरू हो जाएगा. आज प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने सभी जनधन खाताधारकों के साथ ये अहम जानकारी साझा की, ताकि बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो पाए.
 
खाते में पैसा पहुंचने की तारीख
  • जिन खातों का अंतिम अंक  0 या 1 है वे खाताधारक 3 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
  •  जिन खातों का अंतिम अंक  2 या 3 है वे खाताधारक 4 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें. 
  •  जिन खातों का अंतिम अंक  4 या 5 है वे खाताधारक 7 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
  •  जिन खातों का अंतिम अंक  6 या 7 है वे खाताधारक 8 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें. 
  •  जिन खातों का अंतिम अंक  8 या 9 है वे खाताधारक 9 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच आर्थिक मदद का हो चुका है ऐलान
बताते चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने पहले से ही प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. इसके लिए सरकार इन खाताधारकों के बैंक अकाउंट में अगले तीन महीने तक पैसा भेजेगी. पहली किस्त 3 अप्रैल को खाताधारकों के एकाउंट में जमा होगी.
 
 
सरकार हर महीने देगी 500 रुपये 
हाल में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनधन खाते में अगले तीन महीनों तक प्रत्येक महीने 500 रुपये डालने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इस योजना का पूरा लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी जनधन योजना के खाते में हिस्सेदारी 53 फीसदी है. अर्थात जनधन योजना के तहत कुल खोले गए खातों में से 53 फीसदी खाते महिलाओं के हैं. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इसके अलावा बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने तक 1 हजार रुपए अतिरिक्त मिलेगा. यह दो किस्तों में दिया जाएगा. 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
 

  1. सरकार इन खाताधारकों के बैंक अकाउंट में अगले तीन महीने तक पैसा भेजेगी
  2. जनधन खाताधारकों को 3 अप्रैल से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा
  3. लॉकडाउन की वजह से सरकार दे रही अतिरिक्त पैसा

Trending news