विदेशी मुद्रा भंडार 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंचा
ससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 421.86 अरब डॉलर हो गया था. विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल, 2018 में 426.02 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया था.
Trending Photos

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात जून को समाप्त सप्ताह में 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. इस तरह विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर की ओर अग्रसर है. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 421.86 अरब डॉलर हो गया था. विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल, 2018 में 426.02 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया था.
केन्द्रीय बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.66 अरब डॉलर बढ़कर 395.80 अरब डॉलर हो गयीं. आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 22.95 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से विशेष आहरण अधिकार 61 लाख डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश का मुद्राभंडार भी 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.33 अरब डॉलर हो गया.
More Stories