बाइक से लेकर SUV तक...दिल्ली वालों ने गाड़ी खरीदने में बनाया नया रिकॉर्ड, सरकार की हुई चांदी
Advertisement
trendingNow12497711

बाइक से लेकर SUV तक...दिल्ली वालों ने गाड़ी खरीदने में बनाया नया रिकॉर्ड, सरकार की हुई चांदी

Festival season vehicle sales: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने 30 अक्टूबर तक परिवहन विभाग में 86,000 से अधिक नए वाहन पंजीकृत किए गए, जिससे मोटर वाहन कर के रूप में 366 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. 

बाइक से लेकर SUV तक...दिल्ली वालों ने गाड़ी खरीदने में बनाया नया रिकॉर्ड, सरकार की हुई चांदी

Vehicle sale in Delhi: इस त्योहारी सीजन में दिल्ली ने वाहन बिक्री में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि दिवाली से पहले दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में 86 हजार से अधिक नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने 30 अक्टूबर तक परिवहन विभाग में 86,000 से अधिक नए वाहन पंजीकृत किए गए, जिससे मोटर वाहन कर के रूप में 366 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. 

चार पहिया वाहन पहली पसंद

इस त्योहारी सीजन में हालांकि, स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में पहले की तुलना में कमी आई लेकिन चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है. गुरुवार को दिवाली से पहले तक अक्टूबर में कार और एसयूवी सहित बेचे गए हल्के मोटर वाहनों की संख्या 22,000 से अधिक रही. शेष लगभग 56,000 वाहन दोपहिया हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि 2023 में नवंबर के त्योहारी महीने में 80,854 नए वाहनों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें 57,000 से अधिक दोपहिया वाहन और 18,635 कार शामिल थीं. 

एसयूवी की बिक्री में उछाल

त्योहारी महीने अक्टूबर में भारत के ऑटो सेक्टर में तेजी आई है. देश के ऑटो सेक्टर में तेजी का कारण एसयूवी की बिक्री में उछाल रहा. बढ़ती अर्थव्यवस्था में आय बढ़ने के साथ ग्राहकों ने अपग्रेडेड मॉडल पर स्विच करने को प्राथमिकता दी.

ग्राहकों की इस बदलती प्राथमिकता के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा, किआ मोटर्स, हुंडई और मार्केट लीडर मारुति सुजकी जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने बीते महीने एसयूवी सेल में उछाल दर्ज किया.

एसयूवी की बिक्री बढ़ी

देश की लीडिंग कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एसयूवी की बिक्री में 19.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की. इसी तरह, हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर में 37,902 यूनिट्स बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक एसयूवी बिक्री दर्ज की. एसयूवी की बिक्री में यह उछाल ऑटो सेक्टर के लिए राहत भरा रहा है, क्योंकि दो वर्षों से नई कारों की मांग में धीमी वृद्धि देखी गई है.

Trending news