इस बैंक के व्यापारिक लेनदेन पर RBI ने लगाया बैन, खाताधारक 1000₹ से ज्‍यादा नहीं निकाल सकेंगे
Advertisement
trendingNow1577418

इस बैंक के व्यापारिक लेनदेन पर RBI ने लगाया बैन, खाताधारक 1000₹ से ज्‍यादा नहीं निकाल सकेंगे

शीर्ष बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा कि आरबीआई निर्देशों के अनुसार, जमाकर्ता बैंक में अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं.

फाइल फोटो

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को यहां मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Punjab & Maharashtra Cooperative Bank Limited) पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी है, जिससे बैंक के निवेशकों और शहर में व्यापारी वर्ग को बड़ा झटका लगा है. शीर्ष बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा कि आरबीआई निर्देशों के अनुसार, जमाकर्ता बैंक में अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं.

LIVE TV

पीएमसी बैंक (PMC Bank) पर आरबीआई की अग्रिम मंजूरी के बिना ऋण और अग्रिम धनराशि देने या रीन्यू करने, किसी भी प्रकार का निवेश करने, फ्रेश डिपोजिट स्वीकार करने आदि से रोक लगा दी है.

यह भी देखें:

Trending news