शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 160 अंक मजबूत
Advertisement
trendingNow1520140

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 160 अंक मजबूत

बुधवार को रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद होने वाले देश के प्रमुख शेयर बाजार में गुरुवार को भी मजबूती का दौर दिखाई दिया. गुरुवार सुबह मजबूती के साथ खुला 30 अंकों वाला सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान करीब 12 बजे 160.42 अंक की बढ़त के साथ 39215 के स्तर पर दिखाई दिया.

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 160 अंक मजबूत

नई दिल्ली/ मुंबई : बुधवार को रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद होने वाले देश के प्रमुख शेयर बाजार में गुरुवार को भी मजबूती का दौर दिखाई दिया. गुरुवार सुबह मजबूती के साथ खुला 30 अंकों वाला सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान करीब 12 बजे 160.42 अंक की बढ़त के साथ 39215 के स्तर पर दिखाई दिया. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 61 अंक बढ़कर 11787 के स्तर पर देखा गया. कारोबारियों के अनुसार अप्रैल वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) कारोबार की समाप्ति से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.

975 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी
शेयर बाजारों के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 974.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 657.06 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे. हालांकि, रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 70.04 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत बढ़कर 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, तोक्यो और सियोल में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा. वहीं, वॉल स्ट्रीट में डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ.

डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटा
आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 22 पैसे टूटकर 70.08 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से रुपये पर दबाव रहा. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 69.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Trending news