शेयर बाजार में तेजी बरकरार, 11500 के आंकड़े के पार पहुंचा निफ्टी
Advertisement
trendingNow1510297

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, 11500 के आंकड़े के पार पहुंचा निफ्टी

विदेशी पूंजी का लगातार निवेश बढ़ने के बीच आईटी और रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में तेजी से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 170 अंक तक चढ़ गया.

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, 11500 के आंकड़े के पार पहुंचा निफ्टी

मुंबई : विदेशी पूंजी का लगातार निवेश बढ़ने के बीच आईटी और रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में तेजी से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 170 अंक तक चढ़ गया. हालांकि कुछ देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिली. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11 बजे 30 अंकों वाला सेंसेक्स 169.42 अंक की तेजी के साथ 38302.30 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 55.6 अंक बढ़कर 11500.65 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया.

1,481.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,481.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक भी 134.92 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग शुरुआती कारोबार में 0.09 प्रतिशत, कॉस्पी 0.58 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.26 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.54 प्रतिशत गिरा. वहीं, अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.

डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर
आयातकों और बैंकों के बीच अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 68.98 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव रहा. हालांकि, विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश और घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती बढ़त ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया. बुधवार को रुपया 12 पैसे लुढ़ककर 68.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Trending news