ऑटोमोबाइल शेयरों में भारी बिकवाली का दिखा असर, Sensex 150 अंक टूट कर बंद
Advertisement
trendingNow1498025

ऑटोमोबाइल शेयरों में भारी बिकवाली का दिखा असर, Sensex 150 अंक टूट कर बंद

वैश्विक बाजारों में तेजी का असर स्थानीय बाजारों पर नहीं दिखा.

सबसे अधिक नुकसान में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर रहा जो पांच प्रतिशत टूटा. (फाइल)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा. मिले जुले कारोबार में सेंसेक्स 151 अंक और निफ्टी 10,900 अंक नीचे बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में तेजी का असर स्थानीय बाजारों पर नहीं दिखा. ब्रोकरों ने कहा कि कुछ वाहन कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों की निराशा इस क्षेत्र क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली तेज कर दी थी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36,588.41 से 36,300.48 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 151.45 अंक या 0.41 प्रतिशत के नुकसान से 36,395.03 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 429 अंक टूटा था. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.80 अंक या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 10,888.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 10,857.10 अंक के निचले स्तर तक आया तथा 10,930.90 अंक के उच्चस्तर तक गया. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय बाजारों में बिकवाली दबाव कायम रहा. आगामी आम चुनाव की वजह से निवेशक जोखिम उठाने से कतरा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों से निवेशक हैरान नहीं हुए हैं और आमदनी और घटने की आशंका से बाजार धारणा प्रभावित हुई है. नायर ने कहा कहा कि वैश्विक व्यापार करार तथा वृद्धि के नीचे आने की आशंका से भी बाजार प्रभावित हुआ. निवेशकों की निगाह अब मंगलवार को आने वाले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर होगी. 

वाहन कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. सबसे अधिक नुकसान में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर रहा जो पांच प्रतिशत टूटा. कंपनी ने शुक्रवार को दिसंबर, 2018 की तिमाही के नतीजे घोषित किए थे, जिसके मुताबिक उसका एकल शुद्ध लाभ 11.44 प्रतिशत घटकर 1,076.81 करोड़ रुपये पर आ गया. इस बीच, जनवरी में लगातार तीसरे महीने वाहन कंपनियों की बिक्री घटी. सियाम के आंकड़ों के अनुसार, माह के दौरान वाहन कंपनियों की बिक्री में 1.87 प्रतिशत की गिरावट आई. 

अन्य कंपनियों में ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, वेदांता, यस बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 2.54 प्रतिशत तक टूट गए. वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 2.31 प्रतिशत चढ़ गया. कंपनी का दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 54.33 प्रतिशत बढ़कर 1,753.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अन्य कंपनियों में पावरग्रिड, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और मारुति का शेयर 1.36 प्रतिशत तक चढ़ गया. 

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 960.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशको ने 843.73 करोड़ रुपये की लिवाली की.  एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट 1.36 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.17 प्रतिशत के लाभ में रहा. जापान के बाजार में सोमवार को अवकाश था. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे. 

(इनपुट-भाषा)

Trending news