Share Market में आज बुल्स की दहाड़, Sensex में 793 अंकों की उछाल, NIFTY 11000 के पार
topStories1hindi567064

Share Market में आज बुल्स की दहाड़, Sensex में 793 अंकों की उछाल, NIFTY 11000 के पार

शेयरों की बात करें तो निफ्टी में तेजी के लीडर रहे बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर. HDFC, बजाज फाइनेंस और यस बैंक में 5 से सवा 5 परसेंट तक की तेजी रही. 

Share Market में आज बुल्स की दहाड़, Sensex में 793 अंकों की उछाल, NIFTY 11000 के पार

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के हालिया फैसले का बाजार ने स्वागत किया है. सोमवॉर को शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स 792.96 अंकों की बढ़त, लगभग 2.16 फीसदी उछाल के साथ 37,494.12 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 228.50 अंकों की उछाल के साथ 11057.85 पर बंद हुआ. दरअसल, ट्रेड वॉर की टेंशन से बाजार शुरुआती आधे घंटे में पूरी बढ़त गंवा दी थी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद बाजार में रौनक लौटी. ट्रेड वॉर पर अमेरिका फिर से चीन से बात करने के लिए तैयार हो गया. आज बाजार में बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल एस्टेट शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई.


लाइव टीवी

Trending news