Share Market Updates: मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स सुबह 130.22 अंकों की मजबूती के साथ 39,176.56 पर जबकि निफ्टी 52.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,744.45 पर खुला.
Trending Photos

मुंबई: देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.22 अंकों की मजबूती के साथ 39,176.56 पर जबकि निफ्टी 52.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,744.45 पर खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 373.58 अंकों की मजबूती के साथ 39,419.92 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 107.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,798.85 पर कारोबार करते देखे गए.
मंगलवार को लगातार चार कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थम गया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 86 अंक चढ़ गया. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा रुपये के मजबूत होने से कुल बाजार धारणा में सुधार हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 300 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 85.55 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,046.34 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,167.83 अंक और नीचे में 38,870.96 अंक तक भी आया.
More Stories