वित्त वर्ष 2018-19 में SITI Networks की कुल कमाई में 13 फीसदी की बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow1533453

वित्त वर्ष 2018-19 में SITI Networks की कुल कमाई में 13 फीसदी की बढ़ोतरी

कस्टमर को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए कंपनी ने मल्टी लिंग्वल कस्टमर केयर फेसिलिटी पर फोकस किया है.

SITI केबल पूरे देश के 580 शहरों में फैला हुआ है.

नई दिल्ली: सिटी नेटवर्क लिमिटेड (SITI Networks Limited) जो एसेल ग्रुप (Essel Group) की एक कंपनी है, ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए ऑडिट रिपोर्ट पेश की है. बता दें, SITI केबल पूरे देश के 580 शहरों में फैला हुआ है. यह भारत का सबसे बड़ा मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (MSO) है. इसका ऑप्टिकल फाइबर 33000 किलोमीटर में फैला हुआ है.

रिपोर्ट की प्रमुख बातें

1. सिटी नेटवर्क्स ने वित्त वर्ष 2018-19 में अच्छी बढ़त ली. ऑपरेटिंग EBITDA में 2 गुना विस्तार हुआ और यह 3001 मिलियन (करीब 300 करोड़) रहा. 
2. ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 1.8 गुना उछाल के साथ 21.20 फीसदी रहा.
3. सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 19 फीसदी बढ़कर 9537 मिलियन (953.70 करोड़) रहा.
4. SITI नेटवर्क के सभी कस्टमर नई टैरिफ ऑर्डर पर माइग्रेट हो चुके हैं.

 

fallback

टोटल रेवेन्यू में 13 फीसदी की बढ़ोतरी
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेटिंग EBITDA 3001 मिलियन रहा. ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 1.8 गुना बढ़कर 21.20 फीसदी रहा. सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 19 फीसदी बढ़कर 953.70 करोड़ रहा. कुल रेवन्यू की बात करें तो इसमें 13 फीसदी बढ़ोतरी हुई. यह 1418.60 करोड़ रहा. SITI नेटवर्क के सभी कस्टमर नई टैरिफ ऑर्डर पर माइग्रेट हो चुके हैं.

Trending news