Stock Market: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई छलांग, इन शेयर्स ने की धन की बरसात
Advertisement
trendingNow11227736

Stock Market: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई छलांग, इन शेयर्स ने की धन की बरसात

Stock Market Closing Update on 21 june 2022: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन जबरदस्त हरियाली दिखी. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81% फीसदी की तेजी के साथ 52,532.07 बंद हुआ है.

Share Market Update

Stock Market Closing: वैश्विक मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल रहा. पिछले हफ्ते लगातार बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार (Share Market Update) में हल्की तेजी थी, लेकिन आज मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत ही धमाकेदार रही. आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल 

आज सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81% फीसदी की तेजी के साथ 52,532.07 बंद हुआ है, जबकि निफ्टी इंडेक्स 281.35 अंक यानी 1.83% फीसदी की तेजी के साथ 15,631.50 के लेवल पर बंद हुआ है. यानी आज बाजार की चाल अच्छी रही है.

आज सुबह सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार शुरू क‍िया. ट्रेडिंग सेशन शुरुआत में सेंसेक्‍स 299.76 अंक की तेजी के साथ 51,897.60 पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी 95 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 15,455.95 पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िए.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर पर बनी सहमति! 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

टाइटन के शेयर्स उछले 

आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स के टॉप-29 शेयर्स में खरीदारी रही, जिसमें टाइटन के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. आज एसबीआई, टीसीएस में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. आज के कारोबार में एचसीएल टेक, विप्रो, डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, इंफोसिस, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एलटी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्रा केमिकल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई भी हरे निशान में बंद हुए हैं. 

अमेर‍िकी शेयर बाजार का हाल

अगर वैश्विक बाजार की बात करें तो आज ग्लोबल मार्केट में भी अच्छे संकेत दिखाई दिए. अमेरिकी बाजार सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के लिए बंद रहे लेकिन डाओ फ्यूचर्स में 300 अंक का उछाल देखा गया. वहीं S&P 500 और नैस्डेक फ्यूचर्स पर भी 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा एशियाई बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई.

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 21 जून को फिर तेजी दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 2.85 यानी 0.43% की बढ़त हुई है और यह 664.25 रुपये पर पहुंच गया है.

Trending news