आम्रपाली के बाद अब Unitech के होम बायर्स को सुप्रीम कोर्ट दे सकता है राहत, NBCC पूरा करेगी प्रोजेक्ट
केंद्र सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट Unitech के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी NBCC को सौंप दे, साथ ही एक कमेटी का गठन किया जाए जिसका नेतृत्व हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आम्रपाली (Amrapali Group) के बाद अब यूनिटेक (Unitech) के अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का जिम्मा भी NBCC को मिल सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने यह संकेत दिया है. कोर्ट ने आदेश जारी करने के पहले होम बायर्स से इस बाबत सुझाव मांगे हैं. केंद्र सरकार ने यूनिटेक के प्रोजेक्ट को पूरा करने का जिम्मा NBCC को सौंपने का सुझाव दिया है.