इतने अरब डॉलर का है भारत का सालाना निर्यात, अगले कुछ सालों में दोगुना करने का प्लान तैयार
topStories1hindi493010

इतने अरब डॉलर का है भारत का सालाना निर्यात, अगले कुछ सालों में दोगुना करने का प्लान तैयार

वर्तमान में भारत का सालान निर्यात 321 अरब डॉलर का है.

इतने अरब डॉलर का है भारत का सालाना निर्यात, अगले कुछ सालों में दोगुना करने का प्लान तैयार

पणजी: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कहा कि सरकार की नयी नीतियों से निर्यात को अगले कुछ साल में दोगुना करना सुनिश्चित होगा. देश का कुल निर्यात अभी 321 अरब डॉलर का है. प्रभु दक्षिण गोवा के मड़गांव में निर्यात जांच एजेंसी के प्रयोगशाला परिसर तथा नये कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. प्रभु ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि देश के मौजूदा 321 अरब डॉलर के निर्यात को कुछ साल में बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाए. निर्यात की संभावना वाले मुख्य क्षेत्रों में मत्स्य भी शामिल है.’’उन्होंने कहा कि सरकार एक नयी कृषि नीति लेकर आयी है. इस नीति में पांच मुख्य क्षेत्रों कृषि, बागवानी, पौधरोपण, मत्स्य एवं मांस पर ध्यान दिया गया है.


लाइव टीवी

Trending news