देश में ही पैसेंजर विमान बनाने की तैयारी, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
topStories1hindi489345

देश में ही पैसेंजर विमान बनाने की तैयारी, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

सुरेश प्रभु ने कहा कि देश की हवाई यात्रा की मांग को पूरा करने के लिये 2,300 नए विमानों की जरूरत है

देश में ही पैसेंजर विमान बनाने की तैयारी, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

मुंबई: सरकार देश में ही यात्री विमानों के विनिर्माण का खाका तैयार करने पर काम कर रही है. साथ ही देश के भीतर की इसके फाइनेंशिंग अरेंजमेंट करने पर विचार कर रही है. नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को यह बात कही. प्रभु ने वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 में मीडिया से बात करते हुये कहा कि सरकार चाहती है कि विमानों के रखरखाव, मरम्मत और आमूल-चूल परिवर्तन (एमआरओ) का काम भारत में ही किया जाए. उन्होंने चेताया कि यदि यह काम देश से बाहर होगा तो सरकार को पैसों का नुकसान होगा और रोजगार पर भी इसका असर पड़ेगा. नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय हवाईपत्तन प्राधिकरण और उद्योग मंडल फिक्की मिलकर इस शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news