शेयर, ऋण-पत्रों से 35,000 करोड़ रुपये जुटाएगी टाटा टेलीसर्विसेज
Advertisement

शेयर, ऋण-पत्रों से 35,000 करोड़ रुपये जुटाएगी टाटा टेलीसर्विसेज

दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) महाराष्ट्र तरजीही शेयर और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 35,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी.

शेयर, ऋण-पत्रों से 35,000 करोड़ रुपये जुटाएगी टाटा टेलीसर्विसेज

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) महाराष्ट्र तरजीही शेयर और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 35,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी के निदेशक मंडल ने इस राशि में से 15,000 करोड़ रुपये अपने प्रवर्तकों से जुटाने की मंजूरी दे दी है. इन प्रवर्तकों में टाटा संस और उसकी अनुषंगियां शामिल हैं.

29 मई को हुई बैठक मंजूरी दी गई
टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लि. (टीटीएमएल) के निदेशक मंडल ने शेष 20,000 करोड़ रुपये की राशि एक या अधिक किस्तों में गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों के जरिये जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी के निदेशक मंडल की 29 मई को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई.

टीटीएमएल को 31 मार्च को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 579.55 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 681.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 667.6 करोड़ रुपये का सालाना घाटा हुआ जबकि 2017-18 में कंपनी को 9,841.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

Trending news