Advertisement
trendingNow1534054

अमेरिका की चेतावनी, ईरान से अधिक तेल आयात करने पर लगेगा प्रतिबंध

अमेरिका ने आगाह किया है कि ईरान से तय सीमा से अधिक खरीदे गये कच्चे तेल को प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा. 

.(फाइल फोटो)
.(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका ने आगाह किया है कि ईरान से तय सीमा से अधिक खरीदे गये कच्चे तेल को प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा. यह बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है कि भारत और चीन ईरान से तेल की खरीद के विकल्प तलाश रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत जैसे देशों को ईरान से तेल की खरीद से छूट देने से मना कर दिया था. ईरान के तेल निर्यात को शून्य पर लाने की कोशिश के तहत उसने यह कदम उठाया है. इससे पहले भारत सरकार के एक अधिकारी के हवाले से यह खबर आ रही थी कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद नयी दिल्ली, ईरान से तेल के आयात के रास्ते तलाश रहा है.

इसके बाद अमेरिका ने अपनी स्थिति को फिर से दोहराया है. पिछले सप्ताह अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली छूट समाप्त होने के बाद दो मई से भारत ने ईरान से तेल का आयात रोक दिया था.

Add Zee News as a Preferred Source

ईरान के लिए भारत के विशेष प्रतिनिधि और विदेश मंत्री के वरिष्ठ नीतिगत सलाहकार ब्रायन हूक ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'अब तेल खरीद के लिए और छूट नहीं दी जाएगी. जिन देशों को इससे छूट दी गयी थी, उनके लिए एक सीमा तय की गयी थी. यह प्रतिबंधित सीमा नवंबर, 2018 से मई, 2019 तक के लिए थी.'

उन्होंने बताया कि नवंबर से मई के दौरान ईरान से तय सीमा से अधिक तेल आयात के किसी भी तरह के प्रयासों को प्रतिबंध के दायरे में लाया जायेगा.

TAGS

Trending news