EXCLUSIVE: चंदा कोचर दे चुकी हैं इस्तीफा! अब बोर्ड से दोबारा मांगा इस कंपनी में पद
topStories1hindi436875

EXCLUSIVE: चंदा कोचर दे चुकी हैं इस्तीफा! अब बोर्ड से दोबारा मांगा इस कंपनी में पद

अब खबर मिल रही है कि चंदा कोचर को पद से हटाया जा चुका है. उनसे इस्तीफा मांगा जा चुका है. सिर्फ जांच पूरा होने तक उन्हें छुट्टी पर रखने का बहाना किया जा रहा है.

EXCLUSIVE: चंदा कोचर दे चुकी हैं इस्तीफा! अब बोर्ड से दोबारा मांगा इस कंपनी में पद

नई दिल्ली: ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर करीब डेढ़ महीने से छुट्टी पर हैं. कोचर के खिलाफ वीडियोकॉन लोन मामले में आंतरिक जांच हो रही है. इस मामले में चंदा कोचर के खिलाफ कई एजेंसियां जांच कर रही हैं. लेकिन, अब खबर मिल रही है कि चंदा कोचर से इस्तीफा मांगा जा चुका है. उन्हें पद से हटाए जाना महज औपचारिकता भर है. सिर्फ जांच पूरा होने तक उन्हें छुट्टी पर रखने का बहाना किया जा रहा है. मामले की जानकारी रखने वाले बैंक के ही एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि चंदा कोचर से एमडी और सीईओ पद का इस्तीफा मांगा जा चुका है. हालांकि, वह अभी भी मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं. अभी बैंक की आंतरिक जांच चल रही है, जिसकी वजह से उन्हें छुट्टी पर रहने को कहा गया है.


लाइव टीवी

Trending news