अगर आपको भी आए प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड की कॉल, तो इस काम में है समझदारी
topStories1hindi568301

अगर आपको भी आए प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड की कॉल, तो इस काम में है समझदारी

क्या आपके पास भी बार-बार क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कॉल आती हैं. कॉल सेंटर से आने वाली ऐसी ज्यादातर फोन कॉल पर हां करने के बाद भी आपको लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है. लेकिन कुछ ऑफर ऐसे होते हैं जिनमें ग्राहक के हां करते ही तुरंत लाइफटाइम फ्री इंस्टेंट वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (Virtual Credit Card) दे जारी कर दिया जाता है.

अगर आपको भी आए प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड की कॉल, तो इस काम में है समझदारी

नई दिल्ली : क्या आपके पास भी बार-बार क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कॉल आती हैं. कॉल सेंटर से आने वाली ऐसी ज्यादातर फोन कॉल पर हां करने के बाद भी आपको लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है. लेकिन कुछ ऑफर ऐसे होते हैं जिनमें ग्राहक के हां करते ही तुरंत लाइफटाइम फ्री इंस्टेंट वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (Virtual Credit Card) दे जारी कर दिया जाता है. ये प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) होते हैं. यानी आपके हां कहते ही सिर्फ 3 मिनट के अंदर आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर सकते हैं. अगर आप नौकरी पेशा हैं और किसी बैंक में आपका सैलरी एकाउंट है तो पक्का ऐसे ऑफर की कॉल और ईमेल आपको आते होंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या आपको ये क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं.


लाइव टीवी

Trending news