SBI ने करोड़ों ग्राहकों के लिए शुरू की 'खास सर्विस', बिना कार्ड ATM से निकाल सकेंगे पैसा
topStories1hindi506919

SBI ने करोड़ों ग्राहकों के लिए शुरू की 'खास सर्विस', बिना कार्ड ATM से निकाल सकेंगे पैसा

अगर आपका अकाउंट भी एसबीआई में है तो यह खबर जरूर आपके लिए है. पिछले कई सालों में डेबिट कार्ड के जरिये धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खास सर्विस शुरू की है.

SBI ने करोड़ों ग्राहकों के लिए शुरू की 'खास सर्विस', बिना कार्ड ATM से निकाल सकेंगे पैसा

नई दिल्ली : अगर आपका अकाउंट भी एसबीआई में है तो यह खबर जरूर आपके लिए है. पिछले कई सालों में डेबिट कार्ड के जरिये धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खास सर्विस शुरू की है. एसबीआई की तरफ से शुरू की गई सुविधा से आप एटीएम के बिना भी पैसे निकाल सकेंगे. एसबीआई ने Yono Cash नाम से सर्विस शुरू की है. इस सर्विस के माध्यम से ग्राहक एसबीआई के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के रकम निकाल सकते हैं. एसबीआई के देशभर में कुल 1.65 लाख एटीएम हैं. लेकिन अभी इस सर्विस को 16,500 एटीएम में ही शुरू किया गया है.


लाइव टीवी

Trending news