Career: किसे कहते हैं राजपत्रित अधिकारी, Gazetted Officer बनने के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
Advertisement
trendingNow11563333

Career: किसे कहते हैं राजपत्रित अधिकारी, Gazetted Officer बनने के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?

Gazetted Officer:  गजेटेड ऑफिसर एक सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसर होता है, यह ए ग्रेड कैटेगरी में आता है, जिसे क्लास वन ऑफिसर भी कहते हैं. यहां जानें कि गजेटेड ऑफिसर क्या होते हैं और कैसे ये जॉब पाई जा सकती है.

Career: किसे कहते हैं राजपत्रित अधिकारी, Gazetted Officer बनने के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?

Gazetted Officer: गजेटेड ऑफिसर के बारें में आपने सुना होगा. यह सभी सरकारी विभागों में सबसे बड़े स्तर का अधिकारी होता है. गजेटेड ऑफिसर की जॉब पाने के लिए पीएससी, यूपीएससी, एसएससी की परीक्षा क्रैक करनी पड़ती है. उसके बाद ही आपकी गजेटेड ऑफिसर के तौर पर नियुक्त होती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गजेटेड ऑफिसर कौन होता है. इसके अलावा गजेटेड ऑफिसर बनने के क्या क्वालिफिकेशन चाहिए. गजेटेड ऑफिसर क्या-क्या कर सकता है और इन्हें कितनी सैलरी मिलती है. 

गैजेटेड ऑफिसर निम्न ऑफिसर हो सकते हैं
पुलिस अधिकारी
सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल
सरकारी सिविल सर्जन
सरकारी इंजीनियर
जिला मेडिकल ऑफिसर
पेटेंट परीक्षक

राजपत्रित अधिकारी कौन होते हैं
गजेटेड ऑफिसर की नियुक्ति के आदेश सरकारी गजट में प्रकाशित होते हैं. आपको बता दें कि सरकारी गजट को हिंदी में राजपत्र कह जाता है. ऐसे सरकारी अधिकारी जिनके नाम इस गजट में पेश किया जाता है, उन्हीं को गजेटेड ऑफिसर या राजपत्रित अधिकारी कहते हैं.

गजेटेड ऑफिसर जॉब प्रोफाइल
यह सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब होती है. गजेटेड ऑफिसर का काम सरकारी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करना. इसमें स्कूलों से संबंधी दस्तावेज, पुलिस रिकॉर्ड संबंधित दस्तावेज, पासपोर्ट दस्तावेज, नागरिकता दस्तावेजों आदि का सत्यापन करना शामिल हैं. 

जरूरी योग्यता
गैजेटेड ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी है. 
ग्रेजुएट कैंडिडेट्स पीएससी, यूपीएससी, एसएससी में से कोई एक परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी.

सिलेक्शन प्रक्रिया
गजेटेड ऑफिसर बनने के लिए आप एसएसएसी सीजीएल (SSC CGL) की परीक्षा दे सकते हैं. सीजीएल के तहत आपको 3 पेपर देने पड़ेंगे. उसके बाद आखिरी में इंटरव्यू राउंड होता है. 
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
निबंध लिखित परीक्षा
इंटरव्यू

एज लिमिट
गजेटेड ऑफिसर के लिए सिविल सर्विस एग्जाम में शामिल होने की आयु सीमा 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. 

मिलती है आकर्षक सैलरी 
गजेटेड ऑफिसर को सैलरी के तौर पर 40,000 से 50,000 रुपये प्रतिमाह तक दिए जाते हैं. वहीं, प्रमोशन होने के बाद सैलरी 1,00,000 रुपये तक जा सकती है.

Trending news