'12th Fail' IPS मनोज शर्मा को उनके स्कूल ने दिया सम्मान, बनें गांव के गौरव, कई कठिनाईयों को पार कर हासिल किया मुकाम
Advertisement
trendingNow12132809

'12th Fail' IPS मनोज शर्मा को उनके स्कूल ने दिया सम्मान, बनें गांव के गौरव, कई कठिनाईयों को पार कर हासिल किया मुकाम

IPS Manoj Kumar Sharma: आईपीएस मनोज शर्मा ने कहा आपका नाम दुनिया के किसी भी कोने पर लिखा जा सकता है, लेकिन सबसे बड़ी खुशी तभी मिलती है जब आपके लिए कुछ अच्छा आपके गांव के स्कूल की दीवार पर लिखा हो.

'12th Fail' IPS मनोज शर्मा को उनके स्कूल ने दिया सम्मान, बनें गांव के गौरव, कई कठिनाईयों को पार कर हासिल किया मुकाम

12th Fail IPS Manoj Kumar Sharma: भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, जिनके संघर्ष से प्रेरित होकर हिंदी फिल्म '12वीं फेल' बनी है, उनको हाल ही में उनके गांव के स्कूल से एक विशेष सम्मान मिला है. आईपीएस मनोज कुमार शर्मा ने उन्हें मिले सम्मान को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (X) पर साझा करते हुए इसे 'सबसे बड़ी खुशी' कहा.

उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दो तस्वीरों के साथ लिखा, "आपका नाम दुनिया के किसी भी कोने पर लिखा जा सकता है, लेकिन सबसे बड़ी खुशी तभी मिलती है जब आपके लिए कुछ अच्छा आपके गांव के स्कूल की दीवार पर लिखा हो."

बनें गांव के गौरव
दोनों तस्वीरों में से एक में हिंदी में मनोज शर्मा के लिए लिखी गई तारीफों वाला एक बोर्ड दिखाया गया है. बोर्ड पर लिखा गया है कि आईपीएस मनोज शर्मा गांव के गौरव हैं. वह आज भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं, उन्होंने यह मुकाम कठोर परिश्रम, लगन और दिन-रात की मेहनत से हासिल किया है. वह सभी के लिए आदर्श हैं. उनसे लोगों को प्रेरणा मिलती है कि कैसे कठोर परिश्रम और लगन से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. वहीं, दूसरी तस्वीर में स्कूल के मुख्य द्वार को दिखाया गया है.

IPS मनोज शर्मा की जीवनी पर बनीं 12th Fail फिल्म   
बता दें कि '12वीं फेल' अनुराग पाठक की सबसे ज्यादा बिकने वाली नॉवेल पर आधारित थी, जो आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी की यात्रा के बारे में है. इसका नॉवेल पर बनीं फिल्म "12th Fail" का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है और इसमें आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की भूमिका अभिनेता विक्रांत मैसी ने निभाई है. इस फिल्म ने न केवल फिल्म उद्योग से आलोचकों की प्रशंसा अर्जित की, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी असाधारण प्रदर्शन किया. शौचालय साफ करने, लाइब्रेरी में काम करने और अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा को पार करने के लिए कड़ी मेहनत करने के बाद मनोज शर्मा आईपीएस अधिकारी बन गए.

मनोज कुमार शर्मा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में प्रतिनियुक्ति पर हैं और फोर्स के एविएशन सिक्योरिटी विंग में तैनात हैं.

Trending news