GK Quiz: की-बोर्ड पर एक ही लाइन के Alphabet से लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द कौन सा है?
Advertisement
trendingNow12296506

GK Quiz: की-बोर्ड पर एक ही लाइन के Alphabet से लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द कौन सा है?

​GK Quiz: टॉप कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेस एग्जाम हो या नौकरी के लिए एग्जाम देना हो, हर जगह जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे ही जाते हैं. यहां कुछ ऐसे ही सवाल दिए गए हैं, जो आपकी नॉलेज बढ़ाएंगे.

 

GK Quiz: की-बोर्ड पर एक ही लाइन के Alphabet से लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द कौन सा है?

General Knowledge Quiz: आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी अगर आपका जनरल नॉलेज अच्छा हो तो हम बहुत कॉन्फिडेंट रहते हैं.  जनरल नॉलेज का कोई तय सिलेबस नहीं है. हिंदी, इतिहास, भूगोल आदि सभी विषयों से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी होते हैं. इनमें से कई सवाल रोजाना की घटनाओं से जुड़े होते हैं, ये करंट अफेयर्स के टॉपिक कहलाते हैं. 

कई बार जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के कई ऐसे सवाल आपके सामने आ जाते हैं, जो आपने कहीं सुने या पढ़ें होते हैं, लेकिन उनका जवाब कई बार पता होता है और कभी नहीं भी पता होता. आज हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं.

सवाल - पृथ्वीराज चौहान की जीवनी 'पृथ्वीराज रासो' के लेखक कौन हैं?
जवाब- पृथ्वीराज चौहान की जीवनी 'पृथ्वीराज रासो' चंदबरदाई ने लिखी है.

सवाल - कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
उत्तर- कोयल झारखंड का राजकीय पक्षी है.

सवाल -माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना कब हुई थी?
जवाब- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की स्ठापना साल 1975 में की गई थी.

सवाल - भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?
जवाब-  हमारे देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है.

सवाल - सौर मंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन सा है?
जवाब-  यूरेनस (Uranus)

सवाल - अर्जुन पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं?
जवाब- खेल-कूद

सवाल - किस देश में सूरज हरे रंग का नजर आता है?
जवाब- हरे रंग का सूरज दिखना दुर्लभ प्रकाशीय घटना है. इसे किसी भी देश में देखा जा सकता है, लेकिन यह सबसे ज्यादा अमेरिका के हवाई में ऐसा होता है.

सवाल - की-बोर्ड पर केवल एक लाइन के अक्षरों का इस्तेमाल करके लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द क्या है?
जवाब- टाइपराइटर (Typewriter)

Trending news