GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?
Advertisement
trendingNow12302541

GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?

GK Quiz: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं. 

GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?

GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल 1 - कांग्रेस किस वर्ष दो भागों में विभाजित हुई थी?
(क) 1885
(ख) 1905
(ग) 1907
(घ) 1928

जवाब 1 - (ग) 1907

- साल 1907 में कांग्रेस दो दलों "गरम दल एवं नरम दल" में विभाजित हो गई थी. गरम दल का नेतृत्व बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय और बिपिन चंद्र पाल (जिन्हें लाल-बाल-पाल भी कहा जाता है) कर रहे थे. वहीं नरम दल का नेतृत्व गोपाल कृष्ण गोखले, फिरोजशाह मेहता और दादा भाई नौरोजी कर रहे थे.

सवाल 2 - किस देश ने सबसे ज्यादा बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है?
(क) ब्राज़ील
(ख) जर्मनी
(ग) फ्रांस
(घ) अर्जेंटीना

जवाब - (क) ब्राज़ील

- साल 1930 से साल 2018 तक हुए 21 Football World Cups में सबसे ज्यादा बार ब्राज़ील जीता है, जिसने 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा जर्मनी और इटली 4-4 बार FIFA Football World Cup Winners रहे हैं.

सवाल 3 - चांदी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
(क) चीन
(ख) नॉर्वे
(ग) जर्मनी
(घ) मेक्सिको

जवाब 3 - (घ) मेक्सिको

विश्व भर में सबसे ज्यादा चांदी का उत्पादन वाला एकमात्र देश मेक्सिको (Mexico) है.

सवाल 4 - "फूलों की घाटी" भारत के किस राज्य में स्थित है?
(क) हिमाचल प्रदेश
(ख) जम्मू और कश्मीर
(ग) उत्तराखंड
(घ) मणिपुर

जवाब 4 - (ग) उत्तराखंड

- फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान भारत के उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है. यह विश्व संगठन UNESCO द्वारा साल 1982 में घोषित विश्व धरोहर स्थल नन्दा देवी अभयारण्य नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान का एक भाग है.

सवाल 5 - वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?

जवाब - दरअसल, वो जानवर है भेडिया, जिसे आज कर किसी ने कैद करने व पालने की हिम्मत नहीं दिखाई क्योंकि भेड़िया वो जानवर है, जिसे कैद में रहने की आदत नहीं है. वहीं, अगर आप उसे सालों तक भी कैद करके पाल लेते हैं, तो वो सालों बाद भी मौका मिलते ही आपको मार देगा. इसलिए भेडिये को आज तक नहीं पाला गया है.

Trending news