SSC GD Final Result Link: इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग का लक्ष्य 46,617 पदों को भरना है, जिससे CISF में 13,632 पद भरे जाने हैं.
Trending Photos
Staff Selection Commission (SSC): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही SSC GD कांस्टेबल 2024 परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी करने वाला है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, आयोग द्वारा SSC GD फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 जारी करने की सटीक तारीख जारी किया जाना बाकी है.
एसएससी जीडी लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) के लिए उपस्थित होना जरूरी है. चयनित उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है.
एसएससी जीडी फाइनल मेरिट लिस्ट 2024: चेक करने के स्टेप
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'रिजल्ट' सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: फिर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले 'एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल मेरिट लिस्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नई पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर देखें और वेरिफाई करें.
स्टेप 5: फाइल डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने पास सेव कर सकते हैं. इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
एसएससी जीडी के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जनरल कैटेगरी या भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम योग्यता मार्क्स 35 प्रतिशत है. जबकि एससी, एसटी या ओबीसी कैटेगरी से संबंधित लोगों को परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत फीसदी प्राप्त करने होंगे.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आयोग का लक्ष्य 46,617 पदों को भरना है, जिसमें CISF में 13,632, BSF में 12,076, सीआरपीएफ में 9,410, ITBP में 6,287, असम राइफल्स में 2,990, SSB में 1,926 और SSF में 296 पद शामिल हैं. महिलाओं के लिए 2,231 पद और पुरुषों के लिए 17,365 पद खाली हैं. इसके अलावा, एससी के लिए 6,032, एसटी के लिए 4,318, ओबीसी के लिए 8,712 और ईडब्ल्यूएस के लिए 5,040 सीटें पुरुषों के लिए आरक्षित हैं. एससी उम्मीदवारों के लिए 764, एसटी उम्मीदवारों के लिए 476, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1,087 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 592 नौकरियों के लिए महिलाएं पात्र हैं.
CTET Exam city Slip 2024 OUT: कौन से शहर में होगा आपका सीटीईटी 2024 एग्जाम, चेक कर लीजिए पूरी डिटेल
DC Gurugram: कौन हैं गुरुग्राम के डीसी IAS अजय कुमार? IAS बनने से पहले करते थे ये काम